फिरोजाबाद. जिले के थाना सिरसागंज के गांव नगला वाले में स्कूल जा रही छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की. पीड़िता और उसके भाई शिकायत करने चौकी अरांव पहुंचे तो पुलिस ने पीड़ित को ही जबरन थाने में बिठाया. वहीं पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बजाय पीड़ित पक्ष को ही पिटाई के बाद जबरन थाने में बंद किया.
छात्रा का आरोप है कि मेरे भाई को पुलिस ने 151 में बंद कर दिया. पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ चौकी पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. ग्रामीणों का आरोप बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक की पुलिस ने बर्बरता के साथ की पिटाई. सभी को थाने में बन्द किया. महिलाओं को भी पुलिसकर्मी जबरन थाने उठा ले गए.
बता दें कि पीड़िता के पिता ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो फांसी लगा लूंगा. आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्ता पक्ष के कुछ दबंग नेताओं का हाथ है. जो राह चलती बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हैं.