बाराबंकी. मोहल्ले के दुकानदार की धमकी से आहत एक किशोरी ने मंगलवार को अपने घर के कमरे फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. पड़ोसियों की सूचना पर पंहुचे मृत किशोरी के पिता ने दुकानदार पप्पू श्रीवास्तव के ऊपर किशोरी को तमंचा दिखाकर धमकाने का आरोप लगाया है. वहीं सूचना पर पंहुची कोतवाली नगर की सिटी चौकी पुलिस ने मृत किशोरी के शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बाराबंकी जिले के कोतवाली नगर के मोहल्ला सत्यप्रेमीनगर निवासी अनिरुद्ध द्विवेदी की 17 वर्षीय बेटी श्रुति द्विवेदी मोहल्ले के भुइहारे बाबा मंदिर के निकट स्थित पप्पू श्रीवास्तव की दुकान पर मंगलवार की सुबह कुछ सामान खरीदने के लिये गई थी. इतने में दुकानदार पप्पू ने किशोरी के ऊपर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर डांटने-फटकारने लगे और किशोरी का हाथ पकड़कर घसीटते हुए उसके घर लाए और घर मे घुसकर तलाशी ली.

वहीं किशोरी के इस दौरान तमंचा भी लगाकर गोली मारने की धमकी दी और कहा कि मेरा मोबाइल दे दो नही तो गोली मार देंगे और बेचारी रोती रही लेकिन उसके पास हो तो न वापस करे. जबकि मोबाइल के बारे में घर वालों ने श्रुति से कहा लिए हो तो लौटा दो तो उसने कहा कि हम नहीं लिए है. उसी से आहत होकर किशोरी ने कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. वहीं सुसाइड की सूचना पर पंहुची पुलिस ने किशोरी के शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. जबकि पुलिस ने बताया कि छान बीन की जा रही है जो भी निकलकर सामने आएगा उसी के अनुसार कार्यवाई की जाएगी.