आगरा। ताजनगरी आगरा से तांत्रिक की दरिंदगी का सनसनीखेज मामला आया है। जहां तांत्रिक ने नाबालिग को गर्भवती बता कर परिजनों को डराया और पेट में जिन्न का बच्चा बताकर इलाज का झांसा दिया। आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और लड़की का वीडियो भी बनाया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परिजनों को ब्लैकमेल किया और लड़की को दो दिन तक लड़की को बंधक बनाकर रखा।

किशोरी पर अनिष्ट का साया

यह पूरा मामला जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है। पीड़ितों के मुताबिक 20 दिसंबर 2025 को घटना की शुरूआत हुई। आरोपी तांत्रिक ने अमरपुरा के भैरों मंदिर में परिवार के एक बुजुर्ग को बुलाया। फिर अपनी एक महिला साथी के बुजुर्ग को डराते हुए कहा कि उनकी किशोरी पर “अनिष्ट का साया” है। तांत्रिक ने कहा कि वह “गर्भवती” है। इस झूठी बात से डराकर तांत्रिक ने पूरे परिवार को अपने मानसिक दबाव में ले लिया।

READ MORE: मेला, मूर्ति और मतभेद! सरकार पर बरसे माता प्रसाद पांडेय, कहा- सपा की लोकप्रियता से बौखलाया शासन, तानाशाही पर हैं उतारू

पीड़ित परिवार ने बताया कि उसके बाद उसने किशोरी को बुलाया और मंदिर के एक कमरे में लेकर उसके साथ अश्लील हरकतें की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो तांत्रिक ने बदनाम करने की धमकी दी। दाई बनकर आई एक महिला ने लड़की को बहलाकर कपड़े उतरवाए और इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया। आरोप है कि तांत्रिक ने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और कहा कि बच्चा हटाने के लिए यह जरूरी है।

READ MORE: अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का! नर्सिंग छात्रा के साथ डॉक्टर ने कई बार मिटाई हवस, जानिए मोहब्बत के पन्ने में कैसे लिखी दरिंदगी की स्क्रिप्ट

इस दौरान तांत्रिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनहोनी का डर दिखाकर पीड़ित परिवार से तकरीबन 3 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और तांत्रिक और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी।