बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सरयू नदी में बड़ा हादसा हो गया। जहां, अचानक नाव पलटने से नदी में डूबकर दो सगे भाईयों समेत 3 की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अचानक नाव पलटी और तीनों डूबे

यह पूरा मामला जिले के कैसरगंज के जयसिंहपुर का है। जहां, अजय नाम के युवक की पत्नी की 10 दिन पहले मौत हो गई थी। बुधवार को उसकी पत्नी का दसवां कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए अजय के मामा के बेटे गोपी (16) और अंकुर (18) गांव आए थे। कार्यक्रम के बाद अजय अपने रिश्तेदारों के साथ रयू नदी किनारे निंदीपुर गांव नाव से निकले थे। इसी दौरान पानी के तेज बहाव के चलते नाव पलटी और तीनों डूब गए।

READ MORE: थाने में मंत्री राजभर के कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने को लेकर अखिलेश ने कसा तंज, वीडियो शेयर कर लिख दी ये बात

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों के मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन उन्हें किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह फील्ड यूनिट और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तीनों शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।