लखनऊ। यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तिथि का ऐलान हो गया है। दिल्ली में चल रहे संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन यानी 19 दिसंबर से यूपी विधानमंडल का सत्र शुरू होगा। पक्ष और विपक्ष कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर एक दूसरे से भिड़ने वाले है। मंगलवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्यपाल के पास इसे अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
24 दिसंबर तक चलेगा सत्र
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा। सत्र की अवधि पहले से कम है लेकिन एजेंडे में कई महत्वपूर्ण विधायी काम शामिल हैं। संसदीय परंपरा के अनुसार दिवंगत जनप्रतिनिधियों को श्रद्धांजलि देने के साथ सत्र की शुरूआत होगी। कहा जा रहा है कि योगी सरकार इस सत्र में चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। अनुपूरक बजट 22 दिसंबर को सदन के पटल पर लाया जा सकता है।
READ MORE: कंबल-स्वेटर निकाल लो भाई… यूपी में पड़ने वाली है भयंकर ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
राजनीतिक रूप से भी बेहद संवेदनशील
प्रदेश सरकार 10 से अधिक विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है। सड़क निर्माण, ग्रामीण फोकस, आवास और सड़क निर्माण जैसे मूलभूत सुविधाओं में सरकार का फोकस रहने वाला है। पंचायत चुनाव से पहले होने वाले इस सत्र को राजनीतिक रूप से भी बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर विपक्ष सरकार को जरूरी घेरेगी। बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याएं, महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने का काम करेगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



