उरई. चुर्खी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार दोपहर प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने आए छात्र को गांव वालों ने पकड़ लिया. इसके बाद लड़की के परिजनों को बुलाकर दोनों की शादी करा दी. इस विवाह की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.

मामला सिरसाकलार थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बीए का छात्र बुधवार को आटा के डिग्री कॉलेज में परीक्षा देकर चुर्खी क्षेत्र के एक गांव के बाहर नलकूप पर प्रेमिका से मिलने गया था. कुछ लोगों ने दोनों को देख लिया. तब तक गांव के कई लोग पहुंच गए और छात्र को पकड़ लिया. बदनामी न हो इसलिए गांववालों ने फैसला किया कि दोनों की शादी करा दी जाए. नलकूप पर ही लड़की के परिजनों को बुलाया गया. शादी के लिए लड़की के कपड़े मंगवाये गए और फेरों की रस्म भी करा दी गई. उधर छात्र के पिता और घरवालों को पता चला तो वे पहुंचे और आरोप लगाया कि उनके बेटे को बंधक बनाकर जबरन शादी कराई जा रही है. उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर दिया.

इसे भी पढ़ें – ट्रांसजेंडर के साथ शादी कर चुकी युवती को पुलिस ने पहुंचाया उसके पति के पास, युवती के पिता ने कहा…

पुलिस पहुंची पर सैकड़ों लोगों की भीड़ देख और थानों की पुलिस बुला ली गई. नलकूप की कोठी से युवक व युवती को बाहर निकालकर पुुलिस थाने ले गई. गांव के लोग चाहते थे कि शादी की रस्में पूरी हो गईं हैं तो लड़की को ससुराल विदा किया जाए. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. युवती के बयान दर्ज होने के बाद प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

Read more – WHO Calls for Moratorium of COVID-19 Vaccine Booster Shots