गोरखपुर. एक युवक ने धूमधाम से शादी की. घर में नई दुल्हन आने की खुशी थी. लेकिन 15 दिनों के बाद दुल्हन का ऐसा राज खुला दूल्हा दंग रह गया. इसके बाद युवक ने पत्नी को रखने से इंकार कर दिया. महिला को उनके मायके भेज दिया गया. वहीं दुल्हन ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है.
यह घटना गोरखपुर के पीपीगंज क्षेत्र की है. पता चला कि शादी के वक्त दुल्हन के सिर पर विग था. शादी होने तक दूल्हे या उसके घरवालों को जानकारी नहीं हुई. दुल्हन ससुराल पहुंची तब भी यह राज कायम रहा लेकिन एक दिन विग निकल गया. पत्नी के सिर से नीचे गिरा विग देखकर पति हैरान रह गया. मामले की जानकारी पूरे परिवार को हो गई. इसके बाद सबने मिलकर तय किया और दुल्हन को वापस उसके मायके भेज दिया. इस घटना के बाद लड़की के घरवाले बुरी तरह परेशान हैं. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें – VIDEO : पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, महिला ने लगाई बालकनी से छलांग, पति ने पकड़ा, कुछ सेकंड में छुटा हाथ, नौवीं मंजिल से गिरी…
वहीं लड़के वालों का कहना है कि शादी हो गई, दुल्हन ससुराल आ गई, लेकिन किसी को कभी नहीं लगा कि लड़की के सिर पर दिख रहे बाल नकली हैं. सब ठीक ही चल रहा था कि एक दिन लड़की के सिर से विग गिर गई. तब ससुरालवालों को पहली बार पता चला कि उसके सिर पर बाल नहीं हैं. उसने विग से इसे छिपा रखा था. आरोप है कि इसके बाद ससुराल वालों ने दुल्हन को मायके भेज दिया.
Read more – 41,806 Fresh Infections Reported; ‘R’ Factor above 1.0
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक