संभल। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज ‘मुस्कान कांड’ की यादें अभी धुंधली भी नहीं हुई थीं कि संभल के चन्दौसी में वैसी ही रोंगटे खड़े कर देने वाली नृशंसता सामने आई है। यहां भी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल अपने पति राहुल की हत्या की, बल्कि शव को बेरहमी से काटकर टुकड़ों में बांट दिया। इन टुकड़ों को काली पॉलीथिन में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंका गया।

बच्चों के बयान से कत्ल का राज खुला

पुलिस ने युवक की पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चों के बयान से क़त्ल का राज़ खुला। रुबी ने अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति राहुल पर हथौड़े और रॉड से ताबड़तोड़ वार कर जान ली, फिर एंगल ग्राइंडर से लाश को कई टुकड़ों में काट दिया। गर्दन, हाथ और पैर अलग किए गए। फ‍िर पहचान मिटाने की नीयत से धड़ नाले में फेंक दिया, जबकि कटे हुए अंग गंगा में बहा दिए गए।

READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत

पुलिस ने बताया कि पहले तो महिला ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया लेकिन जब सख्ती बरती तो गौरव के साथ अफेयर की बात कबूल की। महिला ने बताया कि उसके पति राहुल ने 18 नवंबर 2025 को प्रेमी के साथ संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर मारपीट करने लगा। इस दौरान उसने समाजिक रूप से बेइज्जत करने की धमकी भी दी। जिसके बाद मैंने जूते में कील ठोकने वाले हथौड़े और गौरव ने लोहे की रॉड से राहुल के सिर पर वार किया। वह जैसी ही जमीन पर गिरा, उसका सिर कुचल दिया। फिर शव को ठिकाने लगा दिया।