शामली। जिले के कैराना में पत्नी की बेवफाई से टूटे मजदूर सलमान ने अपने चार बच्चों संग यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने उसकी पत्नी खुशनुमा और उसके प्रेमी साबिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में खुलासा हुआ कि खुशनुमा कई बार प्रेमी के साथ भाग चुकी थी।

पति की मौत पर कोई पछतावा नहीं

पुलिस पूछताछ में खुशनुमा ने बच्चों की मौत पर दुख तो जताया, लेकिन पति की मौत पर कोई पछतावा नहीं दिखाया। सलमान और उसकी बेटी महक के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि तीन बच्चों की तलाश जारी है। यह घटना पूरे इलाके को झकझोर गई है। पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को एक बार फिर कलंकित किया गया।

READ MORE: शर्म आनी चाहिए UP पुलिस को! ओवरस्पीड को लेकर चौकी इंचार्ज ने छात्र को बेहरमी से पीटा, बरसाए लात-घूंसे, खाकी वाले ‘गुंडों’ पर सरकार कब कसेगी लगाम?

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 4 अक्टूबर को शामली जिले में बीवी की बेवफाई से आहत 38 वर्ष क़े सलमान ने अपने 4 मासूम बच्चों संग यमुना नदी में कूदकर जान दे दी थी। कूदने से पहले 3 इमोशनल वीडियो बनाए जिसमे उसने इसक़े लिए अपनी बीवी को जिम्मेदार ठहराया था। सलमान ने वीडियो में कहा था कि मुझे मौत का फैसला यूं लेना पड़ा इस औरत ने सात माह से मेरी जिंदगी तबाह कर रखी है। न किसी सरकार से उम्मीद है न ही किसी से। मगर मैं कुछ नहीं कर सकता।