जीव-जंतु प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. दुनिया की दस सबसे जहरीली मछलियों में से एक, स्टोन फिश को अब आप राजधानी के जू के मछली घर में देख सकते है. मरीन एक्वेरियम के जलीय जीव, मछलियों के साथ अब आप दर्शकों को स्टोन फिश भी देखनें को मिलेगी. ये मछली कन्याकुमारी से मंगाया गया है.

 

राजधानी लखनऊ के जू निदेशक आरके सिंह ने बताया पत्थर की तरह दिखनें वाली यह मछली अगर किसी को आघात करे तो उसे एंटीवेनम देना पड़ता है. मछलियों के विशेषज्ञ इंद्रमणि राजा ने बताया कि यह मछली इंडियन ओशियन के छिछले और पत्थरों वाले क्षेत्र में मिलती है. पत्थर और इस मछली में अंतर नही कर पाएंगे. अधिकतम 45 सेंटीमीटर तक लंबाई वाली इस मछली को जहरीली मछली के लिस्ट में रखा गया है. खानें में इसको जिंदा मछली पंसद होती है. इसके अलावा जू में दो मरीन एक्वेरियम में लायन फिश, जलीय जीव यानि की एनीमोन, यलो टेल की दुर्लभ प्रताति की डैमसिल फिश भी मौजूद है.

इसे भी पढ़ें – भाजपा के मंत्री बोले- चिकन, मटन और मछली से ज्यादा खाएं बीफ

स्टोन फिश एक ऐसी मछली है जिसने अपनी रीढ की हड्डी को कांटे की तरह विकसित किया है और 2018 में आस्ट्रेलियां में हुए शोधों से पता चला कि यह मछली रीढकी हड्डी को रक्षात्मक तौर पर इस्तेमालकर उससे अपने दुश्मन मछली और आदमियों में जहर डाल देती है. जिसका जहर सांप जैसा घातक होता है और बिना एंटीवेनम लिए इससे बचना मुश्किल है. मछली घर में लगभग 65 प्रजातियों की लगभग 2200 मछलियां है. साथ ही मछलीघर के पांड में कुछ जापानी कार्प और भारतीय रंगीन कार्पों को भी डाला गया है.

Read more – 8,318 Infections Logged; Global Panic Over New Covid Strain