मुरादाबाद. एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उसके पति देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाता है. मना करने पर मारपीट करता है. इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने अपनी पत्नी पर ब्लेड से हमला कर लहूलुहान कर दिया. इसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की है.
मामला मझोला थानाक्षेत्र का है. एक महिला ने अपने पति पर देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है. महिला ने एसएसपी कार्यालय में इस मामले की शिकायत की है. मझोला क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि तेरह साल पहले उसकी शादी चंदौसी निवासी युवक के साथ हुई थी. महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही थी. महिला का आरोप है कि वहां पति ने उस पर देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाया. महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें – मोहब्बत का दुश्मन : मोहल्ले के युवक से चल रहा था युवती का प्रेम-प्रसंग, भाई ने मारी गोली, मौत
12 अगस्त 2021 को पति ने महिला पर ब्लेड से हमलाकर उसे लहूलुहान कर दिया. महिला ने बताया कि वह पति को किसी तरह कमरे में बंद कर अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके आ गई. एसएसपी बबलू कुमार ने मझोला थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
Read more – AEFI Report Reveals Possible Side Effects of COVID-19 Vaccine
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक