मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां बुधवार रात मकान बंटवारे को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन फानन मेंअस्पताल रेफर किय गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

चाकू से उतारा मौत के घाट

यह पूरा मामला जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है। जहां सचिन और दीपक नाम के दो सगे भाई भगवतपुरा कॉलोनी में रहते थे। दोनों के बीच मकान बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को रात के तकरीबन 8 बजे दीपक बातचीत के बहाने भाई सचिन के पास आया। फिर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।

READ MORE: छोटा-मोटा नहीं, सीधे बड़ा हाथ मारा… बंगाल से ट्रैक्टर चुराकर यूपी में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, यूपी STF ने 4 को दबोचा

छानबीन में जुटी पुलिस

सचिन की पत्नी शिवानी का आरोप है कि दीपक ने सब्जी काटने वाले चाकू से सचिन की जांघ पर वार कर दिया। मुख्य नस कटने से सचिन वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसे आनन फानन में KMC अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। ज्यादा रक्तस्राव के कारण सचिन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया।