लखनऊ. एक शख्स ने विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की. उन्होंने खाद्य रशद विभाग के कई बड़े अधिकारियों पर पैसा गबन करने का आरोप लगाया है. पीड़ित नरेंद्र मिश्रा का आरोप है कि उसकी फर्म के नाम पर फर्जी एकाउंट खोलकर 1 करोड़ 25 लाख 83 रुपए का गबन किया गया.
पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी के नाम पर राजधानी में राशन आपूर्ति का टेंडर है. सरकार की ओर से गरीबों को जो राशन वितरण किया जा रहा है, उस राशन वितरण का पूरा टेंडर मेरी पत्नी के नाम पर है. उसी फर्म का फर्जी एकाउंट खोलकर रुपए निकाले जा रहे हैं. उन्होंने ताल कटोरा इंस्पेक्टर पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है. पीड़ित ने कहा कि इंपेक्टर संजय राय ने फर्जी मामले में मुकदमा दर्ज कर मेरी पिटाई कर जेल भेज दिया था.
नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि खाद्य रशद विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से यस बैंक से पैसे निकाले जा रहे हैं. आरएफसी नरेंद्र मिश्रा डिप्टी आरमो आदित्य सिंह और एक अन्य अधिकारी ने मिलकर पैसा निकाला है. उन्होंने कहा कि सभी सबूत मेरे पास है. न्याय न मिला तो जान देना ही मेरे पास आखिरी ऑप्शन है.