लखीमपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फेसबुक पोस्ट के जरिए सीएम योगी को धमकी दी गई है। पोस्ट डालने के बाद आरोपी ने पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा। पोस्ट वायरल होने के बाद नीमगांव अच्छनीया के तैयब और महताब को गिरफ्तार किया गया है।
इंटरनेट पर पोस्ट हुआ वायरल
यह पूरा मामला जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र के अछनिया गांव का है। जहां, तैयब खान नाम के युवक ने अपने फेसबुक पर लिखा कि पाकिस्तान जिंदाबाद- मोदी मुर्दाबाद, सीएम योगी तुम्हारी अब खैर नहीं है, तुमको हम बम से उड़ा देंगे। यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई।
READ MORE: ‘निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करें…’, CM योगी ने पर्यटन सुविधा केन्द्र का किया स्थलीय निरीक्षण, गौशाला में गायों को खिलाया गुड़
इस भड़काऊ पोस्ट पर हंगमा
इस भड़काऊ पोस्ट पर हंगामा मच गया। भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए। नीमगांव पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज करके युवको को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्ट अपलोड करने वाला युवक तैयब खान अछनिया गांव के पूर्व प्रधान का भतीजा है। व समाजवादी पार्टी नेता की बस पर बतौर परिचालक काम करता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक