जौनपुर. यूपी के जौनपुर में चोरों ने सपा के पूर्व विधायक के मकान को निशाना बयाना है. चोरों ने 1 करोड़ 75 लाख रुपये के जेवरात और 35 लाख कैश पार किया है. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, यह मामला रामपुर थाना क्षेत्र का है. जहां सिधवन औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भदोही की पूर्व सपा विधायक मधुबाला पासी के आवास से रविवार रात 1.75 करोड़ के जेवरात और 35 लाख रुपए चोरी हो गए. जिस वक्त चोरी हुई उस समय पूर्व विधायक मधुबाला पासी दिल्ली में थीं. घर की देखरेख उनका ड्राइवर राजेश यादव कर रहा था. उसने बताया कि किचन में लगी खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोर घर में घुस गए.

इसे भी पढ़ें- हैवान बना पति: पत्नी समेत बच्चों को उतारा मौत के घाट, 4 लोगों की निर्मम हत्या से फैली सनसनी

इसके बाद उन्होंने लोहे की अलमारी और तिजोरी को निशाना बनाया. करीब 1.75 करोड़ रुपये के कीमत के जेवरात और 35 लाख रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. इधर, पुलिस का कहना है कि विधायक के भांजे की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- दांव पर बच्चों का भविष्य! सरकारी स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चे लगा रहे झाड़ू, Video वायरल