लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा के शासनकाल में 3P हैं, पाखंड, प्रताड़ना और प्राणघातक.
सपा प्रमुख ने एक और ट्वीट पर कहा है कि ‘उप्र के माननीय सत्ताधारी कह रहे हैं कि जो सत्ता से दूर है उसके पास पैसे कहां से आए, इसका मतलब साफ है कि भाजपा मानती है कि सत्ता में रहने पर वो भ्रष्टाचार से पैसा कमाती है, वसूली से भी, ट्रांसफ़र-पोस्टिंग और बुलडोजर का डर दिखाकर भी, चंदे और बोरी की चोरी से भी… शर्मनाक बयान!’
भाजपा के शासनकाल में 3P हैं, पाखंड, प्रताड़ना और प्राणघातक ….
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 26, 2021
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का झंडा क्रांति का प्रतीक है. समाजवादी पार्टी के झंडे से भाजपा डरती है. तभी भाजपा नेतृत्व समाजवादी झंडे के बारे में अवांछनीय टिप्पणी करती है जबकि लाल झंडा परिवर्तन का संकेत है. कार्यकर्ताओं के संघर्ष का खून-पसीना इसमें शामिल है.
उप्र के माननीय सत्ताधारी कह रहे हैं कि जो सत्ता से दूर है उसके पास पैसे कहाँ से आये, इसका मतलब साफ़ है कि भाजपा मानती है कि सत्ता में रहने पर वो भ्रष्टाचार से पैसा कमाती है, वसूली से भी, ट्रांसफ़र-पोस्टिंग और बुलडोजर का डर दिखाकर भी, चंदे और बोरी की चोरी से भी…
शर्मनाक बयान!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 25, 2021