लखनऊ. मौसम विभाग ने राहतभरी खबर दी है. विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक गुरुवार से भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 1 जुलाई से मौसम का मिजाज बदल जाएगा. 1 से 3 जुलाई तक प्रदेश के बड़े हिस्से में पानी बरसने लगेगा. गर्मी और उमस में कमी आएगी.

अनुमान के मुताबिक 1 जुलाई से बिहार से सटे जिलों, तराई, मध्य यूपी और रूहेलखण्ड तक के जिलों में झमाझम बरसात होगी. कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. ये सिलसिला 3 जुलाई तक जारी रह सकता है. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और बहराइच जैसे जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें – मौसम ने बदली करवट : प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत

बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से भीषण उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इन दिनों में चार से पांच डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान भी चढ़ गया है. पहले जहां ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा था, वहीं अब ये 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.

Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India