विक्रम मिश्र, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सितारे इन दिनों ठीक नहीं चल रहे है। पहले यूपी में हुए उप चुनाव में 9 में से महज 2 सीट ही जीत पाए थे। अब मिल्कीपुर सीट के लिए सपा में घमासान शुरू हो गया है। सपा नेता और पिछड़ा वर्ग के सचिव सूरज चौधरी ने अयोध्या सांसद और सपा के पोस्टर बॉय अवधेश प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाया है।
सूरज चौधरी ने कहा कि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद जब मिल्कीपुर से विधायक थे, तब जीतोड़ मेहनत करके हम लोगों ने उन्हें जितवाया था। लेकिन उनके सांसद बनने के बाद मिल्कीपुर से टिकट दिलवाने की बारी आई तो वो अपने बेटे अजीत को टिकट दिलवा दिए। इस दौरान सूरज ने दावा किया कि सपा 50 हजार से ज़्यादा वोट से हारेगी।
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और पिछड़ा वर्ग के पूर्व सदस्य सूरज चौधरी ने दावा किया कि अवदेश प्रसाद की कार्यप्रणाली बिल्कुल ठीक नहीं है। उंन्होने वादा खिलाफी किया है जबकि उंन्होने कई बार अखिलेश यादव से मिलवाने के लिए लखनऊ बुलाया लेकिन एक बार भी मुलाकात नहीं करवाई। जब उनसे बात हो गई थी कि मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद सूरज चौधरी को टिकट दिलवाएंगे तो फिर वो अपने बेटे अजीत को कैसे आगे कर सकते है। सूरज ने दावा किया कि सपा प्रत्याशी मिल्कीपुर में 50 हज़ार से ज़्यादा वोट से हारेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें