लखनऊ. उत्तर प्रदेश एटीएस ने रविवार को आतंकी छुपे होने की सूचना पर लखनऊ की मैगों बेल्ट काकोरी के एक मकान को घेरा. यहां से दो आतंकवादी को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकवादी अलकायदा से ट्रेनिंग प्राप्त की है. इनकी योजना तीन दिन में लखनऊ में एक सांसद के साथ अन्य भाजपा नेताओं को बम विस्फोट में उड़ाने की थी. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है.

इस मकान से एटीएस को दो प्रेशर कुकर बम और एक अर्धनिर्मित टाइम बम मिला है. बम को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंचा है. प्रेशर कुकर बम को निष्क्रिय करने की तैयारी के बीच में पता चला है कि यहां पर मौजूद लोगों की योजना तीन के अंदर भाजपा के सांसद व अन्य नेताओं को बम से उड़ाने की थी.

इसे भी पढ़ें – एसपी को थप्पड़ मारने वाले इस BJP नेता सहित कई लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

काकोरी में रिंग रोड पर बने इस मकान को उत्तर प्रदेश एटीएस की तीन टीमों ने घेरा है. एटीएस टीम को इस मकान मे आतंकवादी होने की सूचना मिली थी. एटीएस ने मकान के पास का क्षेत्र खाली करा लिया है. टीम के कई सदस्य छापा मारने के अपने अभियान में लगे हैं. एटीएस के एक दर्जन से अधिक कमांडो इस ऑपरेशन में सक्रिय हो गए हैं.

Read more – Thousands Without Power after Tropical Storm Elsa Sweeps through the Maritimes