लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में लगातार हो रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी यानी सोमवार से स्कूल-कॉलेज, थियेटर और जिम खोलने का आदेश राजधनी लखनऊ में जारी हो गया है. इसके बाद जिम संचालकों में खुशी की लहर है. संचालकों ने सरकार का आभार जताया है.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिम को बंद कराए गए थे. इसलिए लखनऊ के सभी जिम बंद पड़े थे. अब फिर से जिम को खोला जाएगा. करोना की नई गाइडलाइन में जिम खोलने की अनुमति मिल गई है. जिम खुलने के आदेश के बाद जिम संचालकों ने सरकार को धन्यवाद कहा है. वहीं लंबे समय से युवाओं को जिम खुलने का इंतजार था. अब 14 फरवरी से यह इंतजार खत्म हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, नई गाइड लाइन जारी

प्रशासन ने 14 फरवरी, सोमवार से नर्सरी और क्लास से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस दौरान सभी सरकारी-निजी कार्यालयों को भी पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज शुरू करने के अनुमति दे दी गई है. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सभी स्कूल 14 जनवरी से पूरी तरह खोल दिए जाएंगे. स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा.

Read also – Higher Educational Institutes to Remain Closed Until Feb 16