विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव होने वाला है. सोमवार को 2 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों के रिटायर होने से रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी. सूत्रों की मानें तो बड़े विभागों के कुछ अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- जीत की रेस में ‘साइकिल’ की चालः उपचुनाव में इन प्रत्याशियों पर दांव लगाएगी SP? चुनावी प्रबंधन में भाजपा से निकली आगे!
बता दें कि 1990 बैच के आईएएस अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण और वर्ष 2009 बैच के अनिल कुमार सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं. नितिन रमेश गोकर्ण के पास अपर मुख्य सचिव आवास जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व था. मई 2022 को उन्हें इस पद की ज़िम्मेदारी मिली थी. इसके पहले भी वह प्रमुख सचिव आवास मार्च 2018 से जून 2019 तक रह चुके हैं. आवास विभाग प्रमुख विभागों में माना जाता है. इस मंत्रालय की ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास है.
इसे भी पढ़ें- जानकारी नहीं तो वेतन नहींः योगी सरकार 39 हजार कर्मचारियों को नहीं देगी सैलरी, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह…
1991 बैच के आईएएस राजेश कुमार सिंह को भी तैनाती दी जानी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया था. सूत्रों की मानें तो उन्हें जल्द ही तैनाती दी जाएगी. इसके अलावा जिन अधिकारियों के पास ज़्यादा प्रभार हैं, उनके विभागों से भी कुछ विभाग लेकर ज़िम्मेदारी बांटी जा सकती है. पीसीएस अधिकारियों में संदीप कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार अवस्थी, राम प्रकाश और सुनील कुमार भी बीते सोमवार को सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक