UP Weathr Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। बीते कुछ दिनों से राज्य के अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है। हमीरपुर, आगरा और प्रयागराज में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। गंगा, यमुना और बेतवा नदी उफान पर है। ऐसे में लगातार हो रही है। बारिश आम जनता की परेशानी बढ़ा सकती है। आज भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम जानकारों के मुताबिक आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ ही (UP Weathr Alert) स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, बिजनौर, बरेली और मुरादाबाद जिले के आस-पास के इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना नहीं है।

READ MORE: यूपी में बारिश का कहर जारी: आज भी प्रदेश के कई जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल

मौसम जानकारों का कहना है कि मानसून की सक्रियता अभी भी बनी रहेगी। आगामी 7 और 8 अगस्त को भी प्रदेश के कई जिलों में जमकर बादल बरस (UP Weathr Alert) सकते हैं। हालांकि 9 अगस्त से मानसून का प्रभाव कम होना शुरू हो जाएगा। जिससे आपदा प्रबंधन विभाग औऱ बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत मिलेगी।