लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि अब यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. 2022 का चुनाव भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा.

वहीं विधायकों का भी रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रहा है. परफॉर्मेंस के आधार पर टिकट मिलेगा. विधायकों के टिकट पर संगठन की सहमति के साथ ही सीएम योगी की अंतिम मोहर लगेगी. सीएम के सहमति से ही यूपी में बीजेपी विधायकों को टिकट मिलेगा.

इसे भी पढ़ें –राज्यपाल से मिलने के बाद राधामोहन सिंह बोले- मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम लेंगे निर्णय

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह ने रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सही समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर फैसला लेंगे.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported