लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में मंगलवार को जनपद लखीमपुर के ज्ञान बाजपेयी और जालौन के सुदामा दीक्षित ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. ज्ञान बाजपेयी तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष बने थे. सन् 2012 से 2017 के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे और सुदामा दीक्षित जालौन के माधोगढ़ में दो बार ब्लाक प्रमुख रहे.

इनके अतिरिक्त जनपद देवरिया के शैलेश कुमार त्रिपाठी निवासी ग्राम इजरही माफी पोस्ट बरयार भाजपा छोड़कर और मनमोहन मिश्रा निवासी उमानगर देवरिया बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की राज्य कार्यकरिणी के 72 सदस्यीय संगठन का ऐलान किया है. नरेश उत्तम पटेल फिर से प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया. राजनारायण बिंद को यूपी का प्रमुख महासचिव बनाया गया. राज्य कार्यकारिणी की लिस्ट में सभी जातियों को शामिल किया गया है.

कार्यकारिणी में तीन उपाध्यक्ष- फिदा हुसैन अंसारी, जय शंकर पांडे और जगपाल दास गुर्जर हैं. राज नारायण बिंद, श्याम लाल पाल और तिलक चंद अहिरवार को महासचिव बनाया गया है. नई कार्यकारिणी में 24 सचिव और 40 सदस्य हैं. राज कुमार मिश्रा पार्टी कोषाध्यक्ष हैं.