अनूप मिश्र, बहराइच. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में तेंदुओं के लगातार हमलों से दहशत में जी रहे ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिली है. वन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए गुरुवार रात पचासा गांव से एक और तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया. पिछले 5 दिनों में ये तीसरा तेंदुआ है जिसे वन विभाग ने पकड़ा है.

इससे पहले रविवार को धर्मपुर बेझा गांव में एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद अयोध्यापुरवा गांव में एक बालिका और एक महिला को घायल कर दिया था. गुरुवार को वन विभाग ने पचासा गांव में पिंजरा लगाकर बकरी बांधी थी, जिस पर हमला करते हुए तेंदुआ फंस गया.

इसे भी पढ़ें : अब डरने की कोई जरूरत नहीं… पिंजरे में कैद हो गया हमलावर तेंदुआ, जानिए कैसे पकड़ में आया आदमखोर…

वन क्षेत्राधिकारी डीपी कनौजिया के अनुसार, तेंदुआ सुरक्षित रूप से पकड़ा गया और आगे की कार्रवाई जारी है।तीन तेंदुओं के पकड़े जाने से अब जंगल क्षेत्र के ग्रामीणों ने थोड़ी राहत की सांस ली है, हालांकि वन विभाग सतर्कता बरत रहा है और गश्त बढ़ा दी गई है.