लखनऊ. मेरठ की सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम एक बार फिर चर्चा में हैं. अब सोम करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाने को लेकर चर्चा पकड़ रहे हैं. उनके नाम पर एक मर्सिडीज कार भी है. संगीत सोम की संपत्ति 8 साल में करीब 20 गुना बढ़ गई है. संगीत सोम ने साल 2009 में चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुल 1 करोड़ 64 लाख 90 हजार रुपए की संपत्ति है. जबकि संगीत सोम ने साल 2017 में दिए हलफनामे में बताया कि उनके पास कुल 31 करोड़ 6 लाख 56 हजार 322 रुपए की संपत्ति है.
2017 चुनाव के हलफनामें के मुताबिक सोम के पास कुल 1 लाख 55 हजार रुपए नकद थे. उनके बैंक खातों में 81 लाख 28 हजार 218 रुपए थे. पत्नी के बैंक खाते में मौजूद राशि को मिलाने के बाद परिवार के बैंक खातों में कुल 81 लाख 47 हजार 206 रुपए थी. संगीत सोम के नाम एक मर्सिडीज कार भी थी, जिसकी कीमत साल 2017 में करीब 35 लाख 58 हजार 646 रुपए थी. परिवार के नाम पर कुल 51 लाख 58 हजार 646 रुपए की गाड़ियां थीं. भाजपा विधायक के पास 54 ग्राम गोल्ड था जिसकी कीमत 1 लाख 51 हजार 200 रुपए थी. जबकि उनकी पत्नी के पास 4 लाख 20 हजार 720 रुपए की ज्वेलरी थी. इस हिसाब से उनके पास कुल 5 लाख 71 हजार 920 रुपए की ज्वेलरी थी. जबकि साल 2009 में संगीत सोम ने बताया था कि उनके पास कोई ज्वेलरी और गाड़ी नहीं है.
जबकि, साल 2009 में संगीत सोम ने बताया था कि उनके पास 6 लाख 90 हजार रुपए की चल संपत्ति है जो 2017 में 2 करोड़ 79 लाख 9 हजार 53 रुपए हो गई थी. प्रोपर्टी की बात करें तो 2017 में संगीत सोम के परिवार के नाम 2 करोड़ 31 लाख रुपए की कीमत के खेत थे, जिसमें दो बीजेपी विधायक के नाम पर थे और दो ही उनकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर थे. संगीत सोम के नाम पर दो मकान थे, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 6 मकान थे. इन सभी मकानों की कीमत साल 2017 में 23 करोड़ 55 लाख रुपए की थी. संगीत सोम के पास इस हिसाब से कुल प्रोपर्टी 28 करोड़ 26 लाख रुपए की थी. संगीत के पास देनदारी भी 2 करोड़ 37 लाख 35 हजार 534 रुपए की थी.
इसे भी पढ़ें – BJP विधायक का लोगों ने किया विरोध, भीड़ ने MLA की कार पर फेंकी कालिख, किया पथराव, भागकर बचाई जान
2012 के हलफनामें में संपत्ति साल 2012 में संगीत सोम ने हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुल 20 करोड़ 22 लाख 61 हजार 775 रुपए की संपत्ति है. उनके परिवार के पास दो गाड़ियां थीं जिनकी कीमत 28 लाख 35 हजार 210 रुपए थी. इसे मिलाकर उनके पास कुल 1 करोड़ 37 लाख 12 हजार 275 रुपए की चल संपत्ति थी. संगीत सोम के परिवार के पास 2012 में 18 लाख 96 हजार रुपए की प्रोपर्टी थी.
Read more – India Records 32,937 cases; Kerala Continues to Report Resurgence
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक