ग्रेटर नोएडा. इस समय हजारों लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमित परिवार की सेवा और मदद के लिए आईआईएमटी कॉलेज एक शानदार पहल की है. कोरोना वायरस की चपेट में आए परिवारों की मदद के लिए आईआईएमटी कॉलेज भोजन उपलब्ध करा रहा है. अभी तक केवल दोपहर का भोजन दिया जा रहा था. लेकिन अब रात का भी भोजन शुरू करा दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में स्थित आईआईएमटी कॉलेज ने 19 अप्रैल से यह सुविधा शुरू की थी. ग्रेटर नोएडा में 250 से अधिक संक्रमित परिवारों को दो समय का भोजन दिया जा रहा है. चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने बताया कि, आईआईएमटी कॉलेज द्वारा 19 अप्रैल से भोजन की सेवा शुरू की गई है. आज विदेशों से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग संपर्क कर अपने परिवार और परिचितों को भोजन उपलब्ध कराने का आग्रह कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – जिनको कोई कंधा देने वाला नहीं, उनका साथ दे रही है इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी और उम्मीद संस्था
गुप्ता ने कहा कि अगर किसी कोरोना पॉजिटिव परिवार को भोजन की आवश्यकता है तो कॉलेज प्रबंधन की तरफ से ग्रेटर नोएडा के लिए 7302254554 नंबर पर संपर्क कर सकता है. सुबह 10 बजे फोन कर दीजिए, ताकि आप तक भोजन पहुंचाया जा सके.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक