लखनऊ. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Congress MP Imran Masood) ने बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bikaner Visit) के भाषण को लेकर घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पहलगाम के आतंकियों ने नाम बताने चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया वाले बयान पर इमरान मसूद ने कहा, “प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि उनके पास इनपुट होगा, वे सही कह रहे होंगे. उसे उजागर कर दें कि ये आतंकी थे, ये अपराधी थे. हमने इन सबको मार दिया.
मसूद ने कहा कि हम लोग तो इस उम्मीद में थे कि हम लोग पीओके पर कब्जा करेंगे. लेकिन बटन दब गया सीजफायर का. सीजफायर का ऐसा बटन दबा कि सब कुछ खत्म हो गया. नहीं तो हमारी सेना तो पीओके के अंदर तक घुस गई थी. हम जाकर कब्जा कर लिए होते.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अमेरिकी राष्ट्रपति के मध्यस्थता वाले बयान पर कहा, “ट्रंप के गुलाम हैं क्या हम? हम ट्रंप के गुलाम नहीं हैं. कहाँ ले जा रहे हैं हम देश को, भाई? हम ट्रंप के गुलाम नहीं हैं.”
इमरान मसूद ने कहा, “देश विरोधी कोई भी ताकतें हों, देश विरोधी ताकतों पर दमनकारी कार्रवाई होनी चाहिए, उन्हें कुचल देना चाहिए.”
गौरतलब है कि पीएम मोदी आज राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते आतंकियों पर कड़ा प्रहार किया.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि ” मैं देशवासियों से कहता हूं कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है…जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है.”
ये भी पढ़ें: Bihar News: मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना में चयनित अभ्यर्थी से पैसे की मांग का ऑडियो हुआ वायरल, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें