गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर है। आज सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्होंने लगभग 100 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम ने योगी ने आश्वासन दिया कि सभी लोगों की समस्या का समाधान जल्द ही हो जाएगा। योगी ने सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को भेजा और संतुष्टिपरक निराकरण करने के निर्देश दिए। गोरखपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बीच योगी बकायदा एक-एक फरियादी से मिले। उनका हाल चाल जाना और समस्याएं सुनी।
READ MORE : UP Weather: यूपी में कोहरे का कहर जारी, इन जिलों में होगी बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश
योगी के समक्ष कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। जिन्हें योगी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार समुचित इलाज उपलब्ध कराने में हर संभव मदद करेगी। एक महिला को योगी ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया। राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों को योगी ने गंभीरता के साथ सुना और पूरी पारदर्शिता के साथ उसके समधान के लिए निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है, तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। अपराध और अपराधियों को रोकने के लिए भाजपा सरकार कड़े कदम उठाएगी।
READ MORE : Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या से पहले बढ़ाई गई महाकुंभ की सुरक्षा, 1542 मुख्य आरक्षियों को किया तैनात, 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की संभावना
प्रयागराज में योगी कैबिनेट की बैठक
सीएम योगी गोरखपुर से सीधे संगम नगरी प्रयागराज के लिए रवाना होंगे और कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान कई अहम फैसले लिए जाएंगे। कुंभ के मौके पर धार्मिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए कई ऐतिहासिक फैसलों पर मुहर लगेगी। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी कैबिनेट कई प्रस्तावों को मंजूरी दे सकता है। कैबिनेट बैठक के बाद योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे और मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद महाकुंभ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर उसके समाधान के लिए निर्देश देंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें