बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला डॉक्टर को शादी से इनकार पर महंगा पड़ गया. युवक ने महिला डॉक्टर को तेजाब फेंकने की धमकी दी है. आरोपी युवक ने बदनामी का डर दिखाया. जिसके कारण वह कैद रहने को मजबूर हो गई है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती
बता दें कि महिला डॉक्टर एक निजी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल अफसर है. बताया जा रहा है कि 3 साल पहले महिला डॉक्टर की फेसबुक के जरिए निखिल अरोरा से जान-पहचान हुई थी. फिर दोनों का आना-जाना शुरू हुआ. लेकिन युवक का व्यवहार ठीक नहीं होने के कारण महिला डॉक्टर उससे बात करना बंद कर दिया. जिसके बाद भी वह नहीं माना. फिर पुलिस से इसकी शिकायत की गई.
इसे भी पढ़ें- देख लीजिए स्वास्थ्य मंत्री जी! CMO कह रहे अच्छी सुविधा के कारण आ रहे ज्यादा मरीज, इसलिए मौत का आकड़ा बढ़ा
मांफी मांगने के बाद भी कर रहा था परेशान
मामला पुलिस के पास पहुंचे तो युवक ने महिला डॉक्टर के पिता ने मांफी मांगी और दोबारा परेशान नहीं की बात लिखित में दी. बावजूद इसके वह महिला डॉक्टर को परेशान करने लगा और शादी का दबाव बनाने लगा. मना करने पर उसने तेजाब फेंकने की धमकी दी. इतना ही नहीं युवक ने तीन-चार लाख रुपए की मांग की. उसने परिवार को समाज में किसी लायक नहीं छोड़ने की धमकी देने लगा. जिसके चलते महिला डॉक्टर ने ड्यूटी पर जाना बंद कर दिया. आखिर में परिवार थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- बुझ गया घर का चिराग: आवारा कुत्तों ने 6 साल के मासूम को बुरी तरह नोंचा, अस्पताल पहुंचने से पहले बच्चे ने तोड़ा दम
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक