बाराबंकी. भाजपा नेता रमेश चन्द्र पटेल ने एक वार्ड के सभासद प्रतिनिधि पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने तहरीर कोतवाली नगर में दी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नगर के लक्ष्मणपुरी वार्ड की सभासद छाया पटेल के पिता समाजसेवी आरसी पटेल ने कोतवाली नगर में बड़ेल वार्ड की सभासद दुखतरी बेगम के बेटे व प्रतिनिधि मोहम्मद अनीस समेत तीन लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग फोन पर धमकी दी है. आरोपियों ने कहा है कि जहां भी दिखोगे जान से हाथ धो दोगे, हम लोग तुमको छोडेंगे नहीं. इस पर पीड़ित ने तहरीर में ये भी दर्शाया है कि अनीस के ऊपर पूर्व एमएलसी स्वर्गीय गयासुद्दीन किदवई के बेटे का हाथ हैं. जिसकी वजह से अनीस ने जान से मारने की धमकी दी है. कोतवाली नगर पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू की है. मुकदमे में अनीस के साथी पप्पू वर्मा, सचिन सिंह राजपूत आदि अज्ञात लोगो को नामजद किया गया है.

इसे भी पढ़ें – सिलेंडर ब्लास्ट से गिरे दो मकान, मलबे में दबने से 8 लोगों की मौत, 7 घायल

कौन है रमेश चन्द्र पटेल

बताते चलें कि सतरिख रोड पर तमाम वेशकीमती जमीनों के मालिक व कई वर्षों से जमीनों को खरीद कर प्लॉटिंग करने वाले रमेश चन्द्र पटेल उर्फ आरसी पटेल है. जिनकी बेटी छाया पटेल न्यायालय में युवा अधिवक्ता होने के साथ ही नगर पालिका की लक्ष्मणपुरी वार्ड की सभासद है और वर्तमान में सत्तारूढ़ बीजेपी की पिता पुत्री सदस्य हैं. धमकी मिलने के बाद आरसी पटेल अपने घर मे कैद होकर रह गए हैं और पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Read more – India reports nearly 1.33 Lakh Daily New Cases; 3,205 Deaths Observed