बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहरइच जिले के विशेश्वरगंज क्षेत्र में स्थित सुजान डीह ग्राम में पानी से भरे गड्ढे में डूबे तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे अपने माता पिता के साथ खेत आए थे। उनके परिजन खेत में धान की रोपाई कर रहे थे और बच्चे टहलते-टहलते पानी से भरे गढ्ढे में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह ग्रामीण खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। ग्रामीणों के साथ मकसूद आलम (7), दस्तगीर और जैनल आबदीन (8) नाम के तीन बच्चे भी थे। सभी धान को रोपाई करने में व्यस्त थे और तीनों बच्चे टहलते-टहलते पास में स्थित पानी से भरे गड्ढे की ओर चले गए। जब काम कर रहे लोगों को आस-पास बच्चे नजर नहीं आए तो उन्होंने ढूंढना शुरू किया।

READ MORE : राष्ट्रपति ने आयुष विवि का किया लोकार्पण, कहा- मेडिकल एजुकेशन के लिए मील का पत्थर साबित होगा

इसी दौरान ग्रामीणों की नजर पानी से भरे गड्ढे पर पड़ी। तीनों बच्चे गड्ढे में डूब गए थे। ग्रामीणों ने आनन फानन में उन्हें निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां, प्राथमिक चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी विशेश्वरगंज का कहना है कि पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।