अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से तीन बच्चियां पिछले 10 दिनों से लापता हैं। 17 नवंबर को स्कूल जाने के लिए घर से निकली ये बच्चियां दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गईं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
वाराणसी में आखिरी बार दिखी
देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और बाद में पुलिस को सूचना दी। मुगलसराय सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि बच्चियों की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस लगातार उनकी खोजबीन कर रही है। सीओ शर्मा के अनुसार, शिताला चौकी प्रभारी और चंधासी चौकी प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस इस मामले को अपनी शीर्ष प्राथमिकता में रखकर काम कर रही है और हर संभावित पहलू पर जांच कर रही है। उन्होंने जल्द ही बच्चियों को खोज निकालने का आश्वासन दिया है।
तलाश में जुटी पुलिस
जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से एक महत्वपूर्ण सुराग मिला है। पुलिस के मुताबिक, तीनों बच्चियां आखिरी बार वाराणसी के कोनिया-कज्जाकपुर इलाके में सीसीटीवी में दिखाई दी थीं। फुटेज में वे स्कूल यूनिफॉर्म के बिना नजर आ रही थी। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने वाराणसी क्षेत्र में भी अपनी तलाश तेज कर दी है।
READ MORE: मुझे अब जीना नहीं… कोर्ट परिसर में महिला ने केरोसिन डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, फिर…
लापता होने से परिजन बेहद चिंतित
बच्चियों के लापता होने से परिजन बेहद चिंतित हैं। उन्होंने थाने से लेकर सीओ कार्यालय तक गुहार लगाई है, लेकिन उन्हें अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। परिजनों ने पुलिस की धीमी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें ‘जांच चल रही है’ का रटा-रटाया जवाब मिल रहा है। वे जानना चाहते हैं कि उनकी बच्चियां कब मिलेंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



