झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में दर्दनाक हादसा हुआ। जहां करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, छत से 11,000 वोल्ट की लाइन निकली थी। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दादी, मां और बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रवीण साहू (26) पुत्र दया किशोर साहू, उसकी मां रंजना साहू (50) और दादी विमला साहू (77) के रूप में हुई है।

आजादपुरा इलाके का मामला

यह पूरा मामला जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के आजादपुरा इलाके का है। जहां प्रवीण साहू (26) घर के छज्जे पर जाले साफ कर रहा था। इसी दौरान झाड़ू हाईटेंशन लाइन से टकरा गई और प्रवीण करंट की चपेट में आ गए। प्रवीण को बचाने के लिए उसकी मां रंजना साहू (50) और दादी विमला साहू ( 77) दौड़ी लेकिन वो भी करंट की चपेट आ गए।

READ MORE: शर्म आनी चाहिए UP पुलिस को! ओवरस्पीड को लेकर चौकी इंचार्ज ने छात्र को बेहरमी से पीटा, बरसाए लात-घूंसे, खाकी वाले ‘गुंडों’ पर सरकार कब कसेगी लगाम?

यह सब देख रंजना की बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनते ही आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे करके डंडे तार को हटाया। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।