लखनऊ. योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने सपा का दामन थाम लिया. स्वामी प्रसाद के समर्थन में विधायक बृजेश प्रजापति, भगवती प्रसाद सागर और रोशन लाल वर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है. वहीं श्रम बोर्ड के सदस्य रजनीकांत मौर्य ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है.

यूपी चुनाव से पहले भाजपा से दिग्गज नेताओं के इस्तीफे के बाद बीजेपी में भगदड़ सी मच गई है. स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, पड़रौना (कुशीनगर), रोशन लाल वर्मा, तिलहर (शाहजहांपुर), ब्रजेश प्रजापति, तिंदवारी ( बांदा) और भगवती प्रसाद सागर, बिल्हौर (कानपुर) ने इस्तीफा दे दिया है. अब चर्चा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा मंत्री धर्म सिंह सैनी समेत चार और विधायक सपा में शामिल हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : मंत्री मौर्य के बाद अब BJP के 11 विधायक सपा में हो सकते हैं शामिल

अखिलेश यादव ने कहा कि बाइस में सबके मेल मिलाप से सकारात्मक राजनीति का ‘मेला होबे’. भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘इस बार सभी शोषितों, वंचितों, उत्पीड़ितों, उपेक्षितों का ‘मेल’ होगा और भाजपा की बांटने व अपमान करनेवाली राजनीति के ख़िलाफ़ सपा की सबको सम्मान देनेवाली राजनीति का इंक़लाब होगा. बाइस में सबके मेल मिलाप से सकारात्मक राजनीति का ‘मेला होबे’! भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी!.’