प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर माणिकपुर थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने दुकान के आगे खड़े कई लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक की हालत गंभीर
यह पूरा मामला जिले के मनिकपुर थाना क्षेत्र का है। जहां एक अनियंत्रित कार ने दुकान के आगे खड़े कई लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई।
READ MORE: यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद: दूध व्यवसायी और उसकी बहन पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर…
पुलिस ने बताया कि हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान 4 में से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। उसका एम्स रायबरेली में इलाज जारी है। घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें