लखनऊ। 21वीं सदी में लोगों से रिश्ता गढ़ने का तरीका भी तब्दील हो गया दिखता है. मसलन, लखनऊ खंड से एमएलसी अवनीश कुमार सिंह टिफिन मंत्र अभियान चला रहा है. इसके सहारे ही सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का अभियान छेड़ दिया है.

टिफिन मंत्र के तहत किसी सार्वजनिक पार्क में लोगों को इकट्ठा कर खाने-बतियाने, गिले-शिकवे सुनने-सुनाने के इस अभियान में बातों-बातों में सरकार की उपलब्धियां भी लोगों तक पहुंचा दी जाती हैं. खास बात यह कि इस दौरान टिफिन थामे लोगों का आना. साथ बैठकर सार्वजनिक लंच करना किसी स्कूल सरीखा एहसास करा देता है.

इसे भी पढ़ें – उत्तरप्रदेश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगाने का वीडियो वायरल, जाने क्या है सच्चाई

योगी की टीम जानती है कि 22 का रण जीतना है, तो मतदाताओं से रिश्ता प्रगाढ़ करना होगा. लखनऊ खंड से एमएलसी अवनीश सिंह इसी कवायद में जी-जान से जुटे दिखते हैं. टिफिन मंत्र के सहारे लोगों से रोटी-बोली का संबंध तो बन ही रहा है. बात-चीत में सरकार की उपलब्धियां भी लोगों तक पहुंचा दी जा रही हैं.

यहां टिफिन मंत्र अभियान 

लखनऊ खंड से एमएलसी अवनीश कुमार सिंह अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, प्रतापगढ़, लखीमपुर, खीरी और हरदोई तक पसरे अपने समर्थकों के साथ अवनीश इसी तरीके से रिश्ता मजबूत करने में जुटे हैं. गोण्डा जिले के प्रभारी के तौर पर भी अवनीश इसी टिफिन मंत्र का जाप करने की सोच रहे हैं.


एमएलसी इंजी अवनीश कुमार सिंह बताते हैं चुनाव जीतने के बाद एक परिवर्तन आया. मिलने-मिलाने के आग्रह बढ़े, साथ-साथ लंच-डिनर के आमंत्रण भी इतने हो जाते कि चाहकर भी हर घर पहुंचना मुमकिन नहीं हो पाता, न पहुंचने पर लोगों को मायूसी होती. ऐसे में यह टिफिन मंत्र दरअसल राम बाण ही है.

 

एमएलसी अवनीश कुमार सिंह के कार्यक्रमों की प्रबंधन टीम से जुड़े शिव कांत कहते हैं, एमएलसी का क्षेत्र आठ जिलों में है. एक कोने से दूसरे तक लोगों को सुनना आसान नहीं है. टिफिन के बहाने साथ बैठने-उठने का लंबा वक्त मिल जा रहा है.