लखीमपुर. मैलानी बफर जोन की जटपुरा बीट में शौच को गए युवक का बाघ ने हमला कर दिया. हमले में उसकी मौत हो गई. बाघ के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई थी. एक माह में बाघ के हमले की दो घटनाएं होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत व्याप्त है.

बफर जोन की जटपुरा बीट के अंतर्गत बासुपुर में नरेंद पुत्र बाबूराम सुबह शौच के लिए गन्ने के खेत में गया था. खेत में मौजूद बाघ ने नरेंद्र पर हमला कर दिया. नरेंद्र की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने शोर शराबा करके बाघ को घटनास्थल से भगाया. ग्रामीण जब नरेंद्र के पास पंहुचे तब तक नरेंद्र की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें – Bijnor News : वनकर्मी पर बाघ ने किया हमला, हुई मौत

ग्रामीणों ने बाघ के हमले की सूचना वनकर्मियो को दी गई. हमले की जानकारी होने पर सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे कि वन विभाग ने उनकी शिकायत के बाद भी गस्त नहीं बढ़ाई गई. घटनास्थल पर पंहुचे वन विभाग की टीम से ग्रामीणों की नोक झोंक भी हुई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक