लखनऊ। हर साल की तरह इस वर्ष भी छठ महापर्व पर यूपी सहित पूर्वी क्षेत्रों में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। वहीं इस महापर्व पर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। लखनऊ में कुल,92 स्थल व घाटों पर छठ पर्व के लिए चिन्हित किए गए हैं, जिसमें 19 स्थानों पर हजार से अधिक भक्तों की भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही।

स्थानीय गोताखोर भी मुस्तैद रहेंगे

इस छठ महापर्व पर किसी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए घाटों और आसपास जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि छठ महापर्व पर 17 सौ पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, जबकि छह कंपनी पीएसी के जवान, 400 ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है। वहीं किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए गोमती नदी किनारे बने घाटों पर एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोर भी मुस्तैद रहेंगे।

READ MORE: पत्नी की बेवफाई से टूटा युवक: जहर खाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मेरी मौत के बाद…

छठ महापर्व उत्साह के साथ मनाएं

वहीं जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार के मुताबिक किसी भी भक्तगणों को किसी तरह का कठिनाईयों का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग के भी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि छठ महापर्व उत्साह के साथ मनाएं, लेकिन सावधानी के साथ।