लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को प्रस्तावित कानपुर दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने रविवार को कानपुर में पीएम की जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

यह जनसभा चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंच, सुरक्षा व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और अन्य सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की। पीएम मोदी इस दौरान कानपुर मेट्रो के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही करीब 20,000 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा।

READ MORE : अपने आपको तैयार करें… ऐसा कहकर सीएम योगी ने किस ओर किया इशारा? बोले- समय बर्बाद किया तो…

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

प्रशासनिक अमला सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है ताकि पीएम का दौरा बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।