लखनऊ। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाके के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। नोएडा शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस फोर्स ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। सेक्टर-18 जैसे पॉश इलाकों में संदिग्ध वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है। मेट्रो स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है।

राम मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं अयोध्या में राम मंदिर के अलावा संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अयोध्या के हर चौराहे में पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है। वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष निगरानी जारी है।

READ MORE: दिल्ली ब्लास्ट के बाद UP में हाई अलर्ट, अयोध्या-काशी और मथुरा में खास निगरानी, चप्पे-चप्पे पर बढ़ाई गई सुरक्षा

श्री कृष्ण जन्मस्थान में हाई अलर्ट

मथुरा में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा इंतजामों का जायज़ा लेने के लिए जन्मस्थान क्षेत्र में पैदल मार्च किया और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। मंदिरों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जा रही है।

READ MORE: ‘निष्पक्ष सूची बन रही है तो पेट में दर्द क्यों हो रहा…’, ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- आप घुसपैठियों के साथ क्यों खड़े हैं

गाजियाबाद, झांसी, जौनपुर पुलिस अलर्ट

गाजियाबाद, झांसी, जौनपुर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र बॉर्डर से सटे इलाकों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में पुलिस ने संदिग्धों और वाहनों की गहन जांच की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर संवेदनशील स्थान पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

READ MORE: सीएम योगी बाराबंकी दौरा कल, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क

वहीं झांसी रेड जोन में होने के चलते सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। सिविल पुलिस और रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। तमाम सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति और जीआरपी एसपी विपुल कुमार शर्मा ने स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।