![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में शामिल होने के आरोप में दो प्रदर्शनकारी को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. एसआईटी वायरल वीडियो के आधार पर विचित्र सिंह और गुरविंदर सिंह से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को पेश केस की स्टेटस रिपोर्ट में कोर्ट के अन्य लोगों की मौत के मामले में प्रगति पूछने पर एक्टिव एसआइटी ने पत्रकार और भाजपा कार्यकर्ता की हत्या में दो प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पत्रकार की हत्या के मामले में दो आरोपित प्रदर्शनकारियों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है.
इनको प्रारंभिक पूछताछ के लिए पुलिस लाइन में बने क्राइम ब्रांच के दफ्तर में लाया गया. जहां से दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों आरोपित लखीमपुर खीरी जिले के ही रहने वाले हैं.