नोएडा. नोएडा सोसाइटी विवाद मामले में 3 दिनों से फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी को अभी तक नोएडा पुलिस नहीं पकड़ पाई है. गौतमबुध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी जनता और मीडिया के सामने यह बयान दिया था कि 48 घंटे में श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन नोएडा पुलिस अभी भी श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

श्रीकांत ने अपने फरारी के दौरान फोन को कई बार ऑन और ऑफ किया है, लेकिन पुलिस उसकी लोकेशन का पता लगाने में असफल रही. इसी दौरान श्रीकांत ने अपनी पत्नी से भी हालचाल लिया और उससे बात की. जिसके बाद मंगलवार को दोबारा नोएडा पुलिस ने श्रीकांत की पत्नी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी. ताकि श्रीकांत की लोकेशन का कुछ पता चल सके. इससे पहले शुक्रवार रात में श्रीकांत की पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी.

इसे भी पढ़ें – Crime News : बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला बैंक मैनेजर पर फेंका तेजाब

श्रीकांत को पकड़ने के लिए गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने 12 टीमें बनाई हैं, जो अलग-अलग छापेमारी कर रही है. साथ ही लखनऊ मुख्यालय के दिशा निर्देश पर श्रीकांत को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स भी लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है.