लखनऊ. यूपी का रण जीतने के ल‍िए आम आदमी पार्टी मजबूत क‍िलेबंदी में जुट गई है. इसी कड़ी में प्रदेश भर में चुनाव की कमान संभालने को प्रदेश स्‍तर पर एक चुनाव संचान सम‍िति‍ का गठन क‍िया गया है. प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह के मुताब‍िक यह सम‍ित‍ि बूथ स्‍तर तक प्रचार अभियान की न‍िगरानी एवं संचालन का ज‍िम्‍मा संभालेगी. समिति‍ का काम उत्तर प्रदेश के ल‍िए पार्टी संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाना भी होगा. इसके ल‍िए चुनाव संचालन सम‍ित‍ि न स‍िर्फ योजनाएं बनाएगी, बल्कि इसे अमलीजामा पहनाकर जमीन पर उतारे जाने की न‍िगरानी भी करेगी.

प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने चुनाव संचालन समित‍ि के गठन की घोषणा करते हुए इसके सदस्‍यों के नाम घोष‍ित क‍िए. बताया क‍ि द‍िल्‍ली व‍िधानसभा में आप के मुख्‍य सचेतक व द‍िल्‍ली के पूर्व पार्टी अध्‍यक्ष द‍िलीप पांडेय सहित वह स्‍वयं इस सम‍ित‍ि में शाम‍िल हैं. उनके अलावा द‍िनेश पटेल, वैभव माहेश्‍वरी, सरबजीत स‍िंंह मक्‍कड़, राजेश यादव, मोहम्‍मद हैदर और लल‍ित बाल्‍मीक‍ि को इस समि‍ति‍ में रखा गया है. यह सभी लोग संगठन के पुराने साथी हैं. सबके पास संगठन का भरपूर अनुभव है. चुनाव प्रचार के ल‍िए ये अपने अनुभव का इस्‍तेमाल करेंगे. वर्चुअल सभाओं की तैयारी से लेकर डोर-टू-डोर कन्‍वेंसिंग तक की मानीटरिंग करेंगे.

सभाजीत स‍िंंह ने बताया क‍ि चुनाव की अधिसूचना के साथ आम आदमी पार्टी ने वर्चुअल रैली के जरिये वोटरों तक अपनी बात पहुंचानी शुरू कर दी है. हम लोगों को बता रहे हैं क‍ि मुद्रा की राजनीत‍ि करने वाले दलों के बीच मुद्दों की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी इस बार राजनीत‍िक बदलाव का उद्देश्‍य लेकर चुनाव मैदान में है. हम इन रैल‍ि‍यों के माध्‍यम से तीन सौ यून‍िट ब‍िजली फ्री, क‍िसानों को फ्री ब‍िजली, बकाया ब‍िल माफ, हर साल 10 लाख नौकरियां, बेरोजगारों को प्रत‍िमाह पांच हजार का बेरोजगारी भत्‍ता और 18 साल से ऊपर की बहनों के ल‍िए प्रत‍िमाह एक हजार रुपए का भत्‍ता देने की केजरीवाल की गारंटी के बारे में बता रहे हैं. जनता का भरपूर प्‍यार आम आदमी पार्टी की वर्चुअल सभाओं में म‍िल रहा है. लाखों की संख्‍या में लोग आम आदमी पार्टी की वर्चुअल सभाओं से जुड़ रहे हैं. लोगों का समर्थन देखते हुए लग रहा है क‍ि अबकी चुनाव में भाजपा की व‍िदाई तय है और यहां केजरीवाल माडल आने जा रहा है.