Gorakhpur Link Expressway Toll Tax : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आज रात से टोल टैक्स लागू हो जाएगा। आज रात 12 बजे से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के भगवानपुर टोल प्लाजा पर वाहनों को टोल टैक्स देना होगा। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। कार,जीप, वैन, बाइक, ऑटो और मिनी बस के लिए रेट लिस्ट भी आ गई है।

ऑनलाइन करना होगा भुगतान

यूपी सरकार द्वारा जारी नियमावली के मुताबिक वापसी करने पर वापसी में 60 फीसदी टोल देना ही होगा। एक माह के भीतर 20 या उसके ज्यादा एकल सफर करने वाले गाड़ियों से टोल शुल्क का 80 फीसदी वसूला (Gorakhpur Link Expressway Toll Tax) जाएगा। भुगतान ऑनलाइन या FASTag के जरिए करना होगा। यह टोल भगवानपुर से चौदह परास पूर्वांचल टोल प्लाजा तक लागू रहेगा।

READ MORE: 2 अगस्त को वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी: 2200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

बाइक/ऑटो:
सिंगल यात्रा ₹140
रिटर्न यात्रा ₹230

कार/जीप/वैन:
सिंगल ₹285
रिटर्न ₹455

मिनी बस:
सिंगल ₹440
रिटर्न ₹705

READ MORE: नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद! दिनदहाड़े छात्रा का किया अपहरण, घटना CCTV में कैद

इसके अलावा भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम) भू गतिमान उपस्कर (ईएमई) या बहुधुरीय यान (एमएवी) (3 से 6 धुरीय) वाहनों से 1335 रुपये प्रति फेरा और विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड वेहिकल) (7 या अधिक धुरीय) वाहनों से (Gorakhpur Link Expressway Toll Tax) 1745 रुपये वसूला जाएगा।