पीलीभीत. डायल 112 पुलिस में तैनात सिपाही जीतेंद्र कुमार ने शनिवार को प्राइवेट असलाह से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वारदात के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. आत्महत्या करने से पहले सिपाही ने फेसबुक लाइव के जरिए रोते हुए अपनी व्यथा बयान की.

वीडियो में जीतेंद्र कुमार ने विभाग की प्रताड़ना को आत्महत्या की वजह बताया है. मृतक सिपाही शामली जनपद के थाना भवन क्षेत्र के गांव उस्मानपुर निवासी सत्यपाल सिंह का पुत्र था. डायल 112 पुलिस में तैनात सिपाही जीतेंद्र कुमार की ड्यूटी बिलसंडा थाना क्षेत्र में चल रही थी. मृतक की पत्नी भी सिपाही है और पीलीभीत के ही थाना बीसलपुर में तैनात है.

इसे भी पढ़ें – महिला की मौत से नाराज परिजनों ने डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

जितेंद्र कुमार 2016 बैच का सिपाही है और पीलीभीत के बिलसंडा थाने में डायल 112 पर तैनात है. शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर यूपी पुलिस के आरक्षी जितेंद्र ने विभाग पर तमाम संगीन आरोप लगाए और खुद को विभाग से प्रताड़ित बताकर खुदकुशी करने की बात कही. इसके कुछ देर बाद उन्होंने बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौपाल सागर के पास खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है.

सिपाही ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक में वीडियो बनाकर वायरल किया. इस वीडियो में वह रोते हुए पुलिस विभाग के बड़े अफसरों से प्रताड़ित होने की बात कही है.

Read more – Bengal Under Lockdown for Two Weeks starting Tomorrow; Relaxation Allowed Selectively