गोरखपुर। प्राणी प्रेमियों के घूमने के लिए गोरखपुर में एक बेहतर जगह तैयार हो रही है. यह प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में आकर्षण का केंद्र रहेगा. शहर का शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान देश का पहला ऐसा प्राणी उद्यान है.

इस अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में 28 प्रजातियों के 105 वन्यजीव विभिन्न प्राणी लाए गए हैं. उद्यान में बहुत से अभी और लाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ही जल्द आने वाले दिनों में प्राणी उद्यान का लोकार्पण करेंगे.

इसे भी पढ़ें – पर्यटन : रामगढ़ताल बना मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा, पर्यटकों की बढ़ी भीड़

अभी तक राष्ट्रीय प्राणी उद्यान दिल्ली, लखनऊ प्राणी उद्यान, कानपुर प्राणी उद्यान, इटावा लायन सफारी एवं विनोद वन से 28 प्रजातियों के 105 वन्यजीव प्राणी उद्यान में लाए जा चुके हैं. मार्च माह में ही प्राणी उद्यान का लोकार्पण एक बड़ी चुनौती है.

लोकार्पण के साथ प्राणी उद्यान को जनता के लिए खोल दिया जाए. उद्यान में गैंडा, जेब्रा, हिमायलन ब्लैक बीयर, स्लाथ बीयर, वुल्फ, लैपर्ड कैट, फिशिंग कैट, खरहा और अन्य प्राणी लाए जाएंगे. इनके लिए बाड़े बनाए गए हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ेः

बौद्ध भिक्षु के बाद ‘मलिंगा’ अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने पूछा आखिर ये तस्वीर क्यों ?

Rhea Chakraborty Finally Makes Appearance in The Trailer of ‘Chehre’