सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित जल प्रपातों पर सैलानियों की सुरक्षा ख़तरे में है ख़ासकर महिलाओं युवतियों को बराबर यहां अपमानित और शर्मशार होना पड़ जाया करता है। गुरुवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के विख्यात बकरियां फॉल स्थित जल प्रपात पर पिकनिक मनाने आए सैलानियों ने एक शोहदे की बेजा हरकतों से तंग आकर शोहदे की जमकर पिटाई कर दी।

सैलानियों ने ईंट-पत्थर से शोहदे की पिटाई

पिकनिक मनाने आए सैलानियों ने लात-घुसे से लेकर ईंट-पत्थर से शोहदे की पिटाई कर दी है। जिसका वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। लोग इसे सुरक्षा से जोड़ कर देख रहें हैं और कहते हुए सुनें जा रहें हैं कि आखिरकार क्यों नहीं सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम यहां किए जाते हैं, जबकि जल प्रपात पर आने वाले लोगों से मनमाना वसूली के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है।

READ MORE : अपराध की ओर बढ़ रहे युवा : पढ़ने-लिखने की उम्र में चोरी-लूट की लगी लत, पांच आरोपी गिरफ्तार

बताते चलें कि बरसात प्रारंभ होते ही जिले के विभिन्न जल प्रपातों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। गुरुवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के बकरियां फॉल पिकनिक स्पॉट पर कुछ लोग परिवार के साथ आए हुए थे। जहां कुछ लोग पहले से मौजूद रहे हैं। बताता जा रहा है कि वह लोग शराब के नशें में धुत्त होने के साथ ही महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे थे, पहले तो लोगों ने समझाना बुझाना चाहता, लेकिन इतने के बाद भी जब उनकी बेजा हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही थी तो आक्रोशित होकर
छेड़खानी के आरोप में सैलानियों ने जमकर शोहदे की दैहिक समीक्षा (पिटाई) शुरू कर दी।

READ MORE : मामूली टक्कर पर भड़के कांवड़िए : बाइक पर जमकर बरसाए डंडे, मौके पर पहुंची पुलिस, फिर जो हुआ…

परिजनों संग बकरियां फॉल आई युवतियों से शराब के नशे में शोहदा कर रहा था छेड़खानी, परिजनों ने लात घुसे, ईंट पत्थर से की शोहदे की पिटाई तो इसी बीच किसी ने मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद बोकरिया फॉल पिकनिक स्थल पर हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया।

READ MORE : ‘यूपी वाले आ गए तो झेल नहीं पाओगे…’, बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे को दी कड़ी चेतावनी, धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कह दी बड़ी बात

शराब के साथ शोहदों का आतंक

मिर्जापुर जिले के पिकनिक स्पॉटों (जल प्रपातों) पर सैलानियों को सुरक्षा का भय सताया करता है। गौर करें तो इन पिकनिक स्पॉटों पर शोहरातों और मनचले की जहां सक्रियता बराबर बनी रहती है। वहीं शराब के सुरूर में यह अपने आतंक का जलवा बिखरते रहते हैं। पूर्व में भी मारपीट की कई घटनाएं इन जलप्रपातों पर घटित हो चुकी हैं। बावजूद सक जिले के इन मनोरम पिकनिक स्पॉटों पर ना तो शराब इत्यादि पर नियंत्रण कसा जा रहा है और ना ही सोहड़ों और मनचले दबंगों का आतंक थमने का नाम ले रहा है।