कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां, तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा

यह पूरा मामला जिले के गजनेर–सरवनखेड़ा मार्ग का है। जहां भीखनापुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और पल्सर बाइक की जोरदार टक्कर में 27 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। ट्रॉली पलटने से मार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा।

READ MORE: ‘मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को तबाह करने पर तुले…’, अखिलेश ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनके रहते किसी को न्याय नहीं मिल सकता

पुलिस ने जेसीबी की मदद से मार्ग साफ कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम को रवाना कर दिया है।