बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर (Tractor Bike Accident) मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
दो लोगों की तड़प-तड़पकर मौत
यह पूरा मामला जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का है। जहां टेढ़ी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर (Tractor Bike Accident) मार दी। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। तब तक दो लोगों की मौत हो गई थी।
READ MORE : रालोद की ‘मैंगो पार्टी’ में आम की लूट, जेबों में आम भरकर भागे कार्यकर्ता, धर्मेंद्र प्रधान और जयंत चौधरी को मिले एक-एक आम
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे (Tractor Bike Accident) में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक